रांची : इसीआरपी-2 फंड से पूर्वी सिंहभूम के मानगो में 50 बेड का प्री फैब्रिकेटेड फील्ड हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा |स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मानगो की जनता से किया एक और वादा पूरा कर दिया | अब मानगो की जनता को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. 3 करोड़ 47 लाख 76,700 रुपए की राशि इसके लिए स्वीकृत की गई है | इस हॉस्पिटल के शुरू हो जाने से मेडिकल कॉलेजों पर मरीजों का लोड कम होगा | इससे उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट मिल सकेगा |
कहीं भी किया जा सकेगा शिफ्ट
प्री-फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा | एल्युमिनियम के स्ट्रक्चर और जीआई शीट्स के अलावा वैसे मेटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे जरूरत पड़ने पर तत्काल शिफ्ट किया जा सकेगा | इससे भविष्य में कभी आपातकालीन वाली स्थिति आएगी तो पूरे हॉस्पिटल को शिफ्ट कर लिया जाएगा | बता दें कि इस हॉस्पिटल में सुविधाएं तो सभी होगी. लेकिन भवन परमानेंट नहीं होगा | इसमें वैसे मेटेरियल लगाए जाएंगे जिसे आसानी खोलकर दूसरे जगह ले जाया जा सकेगा |
इसीआरपी फेज 2 से मिले 638 करोड़
इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज (इसीआरपी) फेज 2 के तहत झारखंड में 19 जगहों पर 50-50 बेड वाले हॉस्पिटल का निर्माण किया जाना है | इसके लिए 638.90 करोड़ का पैकेज स्वीकृत है. ऐसे में प्रति यूनिट प्री-फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल के लिए साढ़े तीन करोड़ का बजट है | वहीं इसके संचालन के लिए 17,64,47,000 रुपए की स्वीरकृति दी गई है | भवन निर्माण निगम ने इसका डीपीआर बनाकर दे दिया था | वहीं जल्द ही इस हॉस्पिटल का काम शुरू हो जाएगा | इन हॉस्पिटलों के बन जाने से मरीजों को अब बड़े हॉस्पिटलों की दौड़ लगाने से छुटकारा मिल जाएगा | चूंकि इन हॉस्पिटलों में जरूरी जांच के साथ इलाज के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे |
अस्पतालों के संचालन के लिए 50 करोड़
सौ बेड वाले फील्ड हास्पिटल के लिए प्रति यूनिट साढ़े सात करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है | इसी तरह 50 बेड वाले हास्पिटल के लिए प्रति यूनिट साढ़े तीन करोड़ का बजट है | इन अस्पतालों के संचालन के लिए अलग से 50 करोड़ रुपये अलग से बजट स्वीकृत हुआ है | बता दें कि इस तरह के अस्पताल का निर्माण झारखंड में पहली बार होगा | इसकी खासियत होगी कि यह बहुत कम समय में तैयार होगा | साथ ही इसे एक जगह से दूसरी जगह हस्तांतरित भी किया जा सकेगा |