नई दिल्ली : नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को सुबह प्लेन क्रैश हो गया जिसमें 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है | वहीं बाकी का बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है | प्लेन काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ | इस प्लेन में 19 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोगों की मौत हुई है | स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बुधवार को काठमांडू के एक एयरपोर्ट पर हुए प्लेन क्रैश में मारे गए पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं | जानकारी के अनुसार सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था | उड़ान भरते समय ही यह हादसा हो गया | वायरल हो रहे वीडियो में एयरपोर्ट पर धुएं के साथ भीषण आग देखी जा सकती है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टेकऑफ के दौरान प्लेन के फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ | इस हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया और बचाव अभियान जारी है | प्लेन में लगी आग को जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की जा रही है, ताकि अन्य यात्रियों का पता लगाया जा सके !