धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर एक ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई | जिसमें चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है | घटना मंगलवार की देर रात लोहार बरवा नामक जगह पर हुआ है | मृतकों में राहुल कुमार गुप्ता, धनबाद रांगा टांड निवासी और अंकित धनबाद गांधी नगर कॉलोनी निवासी शामिल है | वहीं दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है | मिली जानकारी के अनुसार कार गलत साइड से जा रही थी |
जिसके कारण सामने से आ रही ट्रक के साथ कार की जोरदार टक्कर हो गई | वहीं चीख-पुकार मचने पर आस-पास के लोग दौड़े | साथ ही मौके पर पुलिस भी पहुंची | जिसके बाद कार में फंसे लोगों को कटर मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया | तब तक चार युवकों की मौत हो चुकी थी | वहीं एक युवक को गंभीर हालत में देखते हुए उसे धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज एसएनएमएमसीएच भेजा गया | बता दें कि कार में शराब की बोतल भी मिली है | जिससे यह आशंका लगाई जा रही है कि कार चला रहा युवक नशे में था !