गढ़वा: गढ़वा के चिनियां थाना क्षेत्र के चपकली गांव के नवाबाजार टोला में एक दर्दनाक घटना घटी है | जहरीले सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर हालत में है | रात के समय, जब परिवार के सदस्य जमीन पर सो रहे थे, सांप ने सभी को डंस लिया. इसके बाद, परिजन झाड़–फूंक के लिए एक तांत्रिक के पास पहुंचे, लेकिन इलाज का कोई असर नहीं हुआ और तीन बच्चों की मौत हो गई | घटना के समय सभी बच्चे आदिम जनजाति समुदाय के थे | फिलहाल, गंभीर हालत में एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | मामले की जांच जारी है |