3 दिवसीय आदिवासी महोत्सव 9 अगस्त से, जागरूकता रथ रवाना

World Tribal Day 2025: झारखंड की राजधानी रांची में 3 दिवसीय आदिवासी महोत्सव 2025 का आयोजन होने जा रहा है. बड़े पैमाने पर इसका आयोजन होगा. कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. आदिवासी महोत्सव के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए एक जागरूकता रथ को रवाना किया गया है, जो रांची समेत आसपास के जिलों में इस आयोजन के बारे में प्रचार-प्रसार करेगा.

गौरवशाली आयोजन के रूप में उभरेगा आदिवास महोत्सव

राजीव लोचन बक्शी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में आदिवासी महोत्सव 2025 एक समावेशी और गौरवशाली आयोजन के रूप में उभरने जा रहा है. महोत्सव केवल सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं, बल्कि एक पहचान, संघर्ष, गर्व का उत्सव है, जिसमें पारंपरिक आदिवासी संस्कृति के साथ-साथ आधुनिकता का भी समावेश देखने को मिलेगा.

  • आईपीआरडी के विशेष सचिव राजीव लोचन बक्शी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
  • जागरूकता रथ ‘आदिवासी महोत्सव 2025’ की भूमिका को जन-जन तक पहुंचायेगा

आदिवासी संस्कृति से रू-ब-रू होने का मिलेगा मौका- बक्शी

उन्होंने कहा कि आदिवासी महोत्सव 2025 के माध्यम से हम आदिवासी संस्कृति, अस्मिता, अधिकार और योगदान से रू-ब-रू हो सकेंगे. इस महोत्सव के माध्यम से राज्य और देश ही नहीं, बल्कि विश्वभर में फैले आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा, लोककला, भाषा, वेश-भूषा और खान-पान को प्रदर्शित कर एक सशक्त सांस्कृतिक संवाद स्थापित करेंगे.

World Tribal Day 2025: जागरूकता रथ की विशेषताएं

  • राजधानी रांची के प्रमुख चौराहों, बाजारों, स्कूल-कॉलेजों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यह रथ घूमेगा.
  • रथ पर पोस्टर, फ्लेक्स के माध्यम से आदिवासी कलाकृतियां, तथा सांस्कृतिक संदेश प्रदर्शित किये जायेंगे.
  • जनता को आदिवासी समुदाय की ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विशेषताओं से परिचित कराया जायेगा.
  • रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को महोत्सव की तारीख, स्थान, विशेष आकर्षण, आमंत्रित कलाकार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जानकारी दी जायेगी.

झारखंड के अन्य जिलों में भी जायेगा जागरूकता रथ

रांची ही नहीं, राज्य के अन्य जिलों में भी यह जागरूकता रथ भ्रमण करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें और इसकी गरिमा में वृद्धि हो. इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप-निदेशक श्री आनंद सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *