पटना : बिहार में चमकी बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं | भीषण गर्मी के बीच ताजा मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है | मोतिहारी में ढाई साल के बच्चे में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) की पुष्टि हुई है | जिसके बाद मुजफ्फरपुर के SKMCH में कुल मामलों की संख्या 24 हो गई है | हालांकि इस साल AES से किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है | इसके बावजूद सतर्क रहने की जरूरत है | सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है |
अब तक सामने आए 24 मामले
इस साल भी कुल 24 मामलों में से आधे मुजफ्फरपुर से आए हैं | पिछले 5 दिनों में 4 नए मामलों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है | अब तक 24 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें करीब 12 मामले मुजफ्फरपुर के विभिन्न प्रखंडों के हैं, जबकि अन्य 12 मामले मोतिहारी, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर और गोपालगंज जिले से आए हैं | ताजा मामला मोतिहारी जिले का है, जिसमें ढाई साल के बच्चे में AES की पुष्टि हुई है |
चमकी बुखार को लेकर नोडल पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गर्मी और उमस बढ़ने से चमकी बुखार के मामलों में और वृद्धि होने की संभावना है | इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है | अब तक 24 मामले आ चुके हैं, जिसमें अच्छी बात यह है कि किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है | जिला और राज्य स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है, साथ ही फीडबैक भी लिया जा रहा है !