छपरा: बिहार में सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह में एक जीप के पलट जाने से 19 कांवरिया घायल हो गये | पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के 19 कांवरिया बाबाधाम में जल अर्पित कर जीप से वापस लौट रहे थे | इस दौरान बनियापुर थाना क्षेत्र में मुख्य पथ पर जीप के चालक को झपकी आने से जीप अनियंत्रित होकर पलट गयी | इस घटना में जीप पर सवार सभी कांवरिया घायल हो गये !
