नई दिल्ली: किसानों को आर्थिक मदद देने के मकसद से केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त अगले महीने बैंक अकाउंट में आने वाली है | लेकिन इसके लिए आपका ई-केवाईसी पूरा होना जरूरी है | अगर आप खुद पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी | किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीएम किसान निधि योजना को लेकर बड़ा अपडेट अया है | सरकार की तरफ से देशभर के 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में नवरात्रि के दौरान 2000 रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे | सरकार की तरफ से पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है |
पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 5 अक्टूबर को किसानों के लिये 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे | इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के गरीब किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है | इस पैसे को डीबीटी के जरिये उनके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाता है | यह किस्त 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों को दी जाती है |