नेपाल में प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौ’त, टेक आफ के समय रनवे पर फिसला

नई दिल्ली: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत हो गई |
 एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शौर्य एयरलाइन्स का यह 9 एन-एएमई (सीआरजे 200) प्लेन काठमांडू से पोखरा जाने वाला था |  विमान में पायलट सहित 19 लोग सवार थे जिनमें अधिकतर एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी थे  स्थानीय समयानुसार करीब 11 बजे प्लेन रनवे पर उड़ान भरने के लिये आया, जैसे ही प्लेन ने गति पकड़ी अचानक वह एक ओर झुक गया और उसका डैना जमीन से टकरा गया और इसी के साथ विमान में आग लग गयी | आग की लपटों में घिरा तेज रफ्तार प्लेन रनवे से फिसलकर दाहिनी ओर एक खाई में जा गिरा | दुर्घटना के तुरंत बाद ही हवाई अड्डे पर मौजूद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई | प्लेन के कप्तान मनीष शाक्य को घायलावस्था में निकाल कर एक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया  | टीआईए के प्रवक्ता सुभाष झा ने इस बात की पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल से 18 शव बरामद कर लिये गये हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *