यूपी के गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौ’त

नई दिल्ली: गोंडा जिले के गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए | इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की सूचना है जबकि 14 अन्य यात्री घायल हुए हैं | 15904- चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी | हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ | दोपहर पौने दो बजे दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए | यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है | उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं | सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं | जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है | एसडीआरएफ की टीम को भी राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं |

हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है |

  • लखनऊ – 8957409292
  • गोंडा – 8957400965

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *