कोडरमा : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई | मृतक की पहचान अंजार खान के रुप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार अंजार खान रोज की भांति अपने घर के बाहर सोया था | तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी | वहीं जब सुबह मृतक की मां सो कर उठी तो उसने अपने बेटे के खटिया के नीचे खून गिरा देखा. उनके पैर और गला में गहरे चोट के कई निशान थे |
उसके बाद परिजनों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये | वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और डांच में जुटी | वहीं मामले को लेकर मृतक की मां ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है | वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |