Joe Root India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इस वक्त रोमांच अपने चरम पर है। पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड ने अपने नाम कर जहां सीरीज में बढ़त बना ली, वहीं सभी को चौंका भी दिया था। लेकिन अब दूसरे टेस्ट में फिलहाल भारतीय टीम आगे नजर आ रही है। इस बीच टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ी दीवार जो रूट थे, जिन्हें अश्विन ने चलता कर दिया है। जो रूट से उम्मीद की जा रही थी कि वे क्रीज पर खड़े होकर मैच को बचा लेंगे, लेकिन वे ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए। लेकिन इतना जरूर हुआ कि उन्होंने भारत में एक नया कीर्तिमान जरूर बना दिया है।